Announcements For Banjara Community: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बंजारा समाज (Banjara Community) के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि बंजारा समाज के लोग जहां पर निवास कर रहे हैं उसी जगह पर उन्हें पट्टा (Lease) दिया जाएगा. इसके लिए पूरा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंदसौर दौरे पर बंजारा समाज को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बंजारा समाज के लोग मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों में भी घूम कर व्यापार करते हैं लेकिन अब कई ऐसे लोग हैं जो एक ही स्थान पर अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बंजारा समाज के लोगों को उसी स्थान पर पट्टा दिया जाएगा, जहां पर वे अभी निवास कर रहे हैं. इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.

...ताकि व्यापारियों को न हो दिक्कतमंच से कलेक्टर और एसपी को निर्देश देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बंजारा समाज के उन लोगों को परिचय पत्र भी प्रदान किया जाए जो मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांत में घूमकर व्यापार करते हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. पुलिस भी बंजारा समाज के व्यापारी लोगों को परेशान ना करें. 

शिवराज सरकार का सभी समाज पर फोकसचुनावी साल में शिवराज सरकार सामाजिक घोषणाओं के साथ-साथ एक-एक समाज पर फोकस कर रही है. आदिवासी समाज के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बड़ी घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद वह प्रत्येक जिले में सामाजिक समीकरण को देखकर घोषणाएं कर रहे हैं. मंदसौर में बंजारा बहुल इलाका होने की वजह से उन्होंने बंजारा समाज को लेकर दो बड़ी घोषणा कर दी. 

ये भी पढ़ें-

Madhya Pradesh: पुलिसकर्मियों को एक ही आरोप में दी गई दो तरह की सजा, HC ने जताई हैरानी, मामले में IG से मांगा हलफनामा