Shivraj Singh Chouhan On Congress: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (17 मार्च) को कहा कि कांग्रेस इतनी खराब स्थिति में है कि सोनिया गांधी जैसे नेता भी लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय संसद पहुंचने के लिए "पिछले दरवाजे" से राज्यसभा का रास्ता अपना रहे हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी की निर्णय लेने की क्षमता भ्रम से भरी है और विपक्षी दल को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, जिसे बीजेपी रिकॉर्ड जनादेश के साथ जीतेगी.
'पता ही नहीं है कि कब क्या करना चाहिए'पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जो मध्य प्रदेश के विदिशा से आम चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी एक ऐसे कप्तान हैं जो नहीं जानते कि क्या करना है और कब करना है. जब उन्हें चुनाव की तैयारी करनी चाहिए तो वह यात्रा पर निकल जाते हैं, जबकि जब उन्हें यात्रा पर जाने की जरूरत होती है तो वह विदेश चले जाते हैं. फिर हार के बाद वह ईवीएम के बारे में चिल्लाएंगे."
कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई पूर्व सीएम ने आगे कहा कि "कांग्रेस के विचारशील नेता पार्टी की खराब हालत देखकर पार्टी छोड़ रहे हैं. एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सोनिया गांधी ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राज्यसभा के जरिए बैकडोर एंट्री ले ली. अब कोई सोच सकता है कि क्या होगा उस पार्टी के साथ ऐसा हुआ जिसके सर्वोच्च नेता का विश्वास हिल गया है.''
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद कांग्रेस 50 चुनाव हारी है, यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए.
'कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है'बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों की कमी है. मैडम (सोनिया गांधी) को चुनाव न लड़ते देख सभी शीर्ष नेता पीछे हट गए हैं. कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, न केवल अपना नुकसान करते हैं पूर्व एमपी सीएम ने कहा, ''अपनी पार्टी के अलावा अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद) और अरविंद केजरीवाल (आप) जैसे भारतीय गुट के साझेदार भी हैं.''
चौहान ने कहा कि उन्होंने दक्षिण सहित 10 राज्यों का दौरा किया है और लोग बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश देने और नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए उत्सुक हैं.