BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है. शुक्रवार 8 सितंबर को यात्रा जब रास्ते से निकली, उसी दौरान एंबुलेंस भी वहां आई. ऐसे में एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए सीएम शिवराज ने यात्रा रुकवा दी. पहले एंबुलेंस को रास्ता दिया गया और फिर यात्रा आगे बढ़ी. मुख्यमंत्री द्वारा दिखाई गई सहृदयता की चारों ओर चर्चा हो रही है. 


बताया जा रहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैलारस की मंचीय सभा को संबोधित करने जा रहे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे. इस घटना के बारे में जब मुख्यमंत्री शिवराज से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'ये तो हमारा मानवीय कर्तव्य है. मैं हर भाई-बहन से अपील करूंगा कि एंबुलेंस का रास्ता कभी बाधित न करें. एंबुलेंस जान बचाने के काम आती है और ये हम सबका कर्तव्य है कि अपने भाई-बहनों की जान बचाएं.'



खबर पर अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर पहुंचे मिर्ची बाबा, CM शिवराज को हटाने के लिए की जोर-जोर से प्रार्थना, वीडियो आया सामने