Shivraj Singh Chouhan on Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बुधवार (11 अक्टूबर) को सीएम शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस मुझसे डरती है, वो मुझे रोज गाली देते रहते हैं.' वहीं, उन्होंने ये दावा भी किया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'मामा तेरा श्राद्ध हो गया'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मामा की मृत्यु के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं. कांग्रेस मेरा विनाश चाहती है लेकिन मैं शिवराज हूं और जनता का सेवक हूं, अगर मैं मर भी गया तो मैं अपनी जनता की सेवा के लिए फीनिक्स की तरह पुनर्जन्म लूंगा और अपनी जनता की सेवाल करने के लिए वापस आ जाऊंगा.'

'दिन-रात शिवराज का नाम ले रही कांग्रेस'- सीएमसीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते जनसंबोधन में कहा कि कांग्रेस उनसे बहुत डरती है. राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक सब गालीही देते हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस उनके मरने की दुआएं कर रही है. कांग्रेस में दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम लिया जा रहा है और वो है शिवराज सिंह चौहान. उन्होंने सवाल कि कि मामा में  ऐसा क्या है, जो कांग्रेस वाले नींद से उठकर भी उन्हें गाली देते हैं?

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 16 साल के कार्यकाल में एक बार भी इछावर नहीं आए सीएम शिवराज, इसके पीछे का मिथक जान रह जाएंगे हैरान