Karnataka Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता को एसएमएस (S.M.S) से बचना होगा. उन्होंने कहा  S.M.S यानी सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार. मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि ये तीनों कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक हैं.

'कर्नाटक को केवल डबल इंजन की सरकार बचा सकती है'मुख्यमंत्री चौहान आज यानी शनिवार को दूसरी बार कर्नाटक में बीजेपी प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने एसएमएस की परिभाषा बताते हुए कहा कि जैसे एक करप्ट SMS मोबाइल को खराब कर देता है, वैसे ही ये करप्ट SMS  सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार कर्नाटक के भविष्य को तबाह और बर्बाद कर देगा. उन्होंने कहा कि केवल डबल इंजन की सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है.

बीजेपी ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकतयहां बताते चलें कि बीजेपी ने कर्नाटक के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रचार में उतार दिया है. सीएम चौहान ने कई विधानसभा सीटों पर रोड़ शो करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया.

'कांग्रेस को खत्म करने के अभियान में लगे हुए हैं राहुल'पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 'महात्मा गांधी जी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर दो, पर नेहरू जी ने उनकी बात नहीं मानी. आज बापू की बात मानते हुए राहुल गांधी जी कांग्रेस को खत्म करने के अभियान में लगे हुए हैं.'

यह भी पढ़ें: MP Elections: विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर कांग्रेस विधायक का युवाओं पर फोकस, कर रहे हैं ये बड़ा आयोजन