MP Budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज (12 मार्च, 2025) मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश किया. मंत्री जगदीश देवड़ा जब बजट पेश कर रहे थे उसे समय अचानक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में दस्तक दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट का संबोधन रुकवा कर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. इसके बाद फिर बजट भाषण शुरू हुआ.
मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान बजट भाषण के दौरान विधानसभा पहुंचे. जैसे ही उन्होंने विधानसभा में दस्तक दी, वैसे ही सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण कुछ क्षण के लिए रुकवाया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करने के बाद फिर से बजट भाषण शुरू करवाया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान काफी देर तक विधानसभा परिसर में मौजूद रहे. मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया है. यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
मैं पूरे सदन की ओर से स्वागत करता हूं - मुख्यमंत्री
जैसे ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे वैसे ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे बीच मौजूद हैं और मैं पूरे सदन की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं.
रोजगार को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार स्किल डेवलपमेंट और कई प्रकार के प्रशिक्षण चलाने का दावा कर रही है, मगर कितने लोगों को रोजगार दिया है? इस बात को भी सरकार को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा सरकार द्वारा किए गए वादे पर फसलों की खरीदी नहीं हो रही है. उमंग सिंघार ने बजट को जुमले वाला बजट बताया है.
इसे भी पढ़ें: 'सरकार कर्ज लेकर घी पी रही...', सिर पर काली पोटली लेकर MP विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक