Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस (Congress) पर हमलावर दिखे. शिवराज ने कहा कि ''कांग्रेस के नेता रट लगा रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है खतरे में सिर्फ कांग्रेस है, गर्त में जा रही है, बार-बार जेल भेजने की बात करते हैं, मैं सवाल पूछता हूं मेरी उम्र 17 साल थी, 11वीं में पढ़ता था तब मुझे इमरजेंसी में जेल भेजा गया था. मासूम बच्चों को किसने जेल भेजा था. उस वक्त इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं. संविधान को तार-तार किया, लोकतंत्र का गला घोंटा.''
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की हालत उस खिसियानी बिल्ली की तरह हो गई, जो खंबा नोचे. शिवराज ने आगे कहा, ''पहले नेता कितना भी बढ़ा भष्ट्राचार कर ले कारवाई नहीं होगी यह धारणा बन गई थी. लेकिन यह मोदी, बीजेपी की सरकार है जो गलत करेगा दंड मिलेगा.'' राहुल गांधी के आग लगाने वाले बयान पर शिवराज सिंह ने कहा, ''क्या कांग्रेस, सोनिया गांधी इस बयान से सहमत हैं.''
बीजेपी पुननिर्माण का आंदोलन- शिवराजमध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने बीजेपी जॉइन कर रहे विपक्ष के नेताओं को लेकर कहा, ''बीजेपी पुननिर्माण का आंदोलन है, देश की सेवा के लिए जो भी साथ आना चाहता है स्वागत है." वहीं, लाड़ली बहना योजना पर शिवराज सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देता हूं उन्होंने कहा था कोई योजना बंद नहीं होगी. योजना बंद नहीं हुई, आज फिर बहनों के खाते में पैसे डाले जाएंगे इस योजना से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं.
जीतू पटवारी को लेकर यह बोले शिवराजविदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज ने जीतू पटवारी को लेकर कहा, ''जीतू पटवारी न जाने कैसा जादू करते हैं सब गायब हो जाते हैं. छिंदवाड़ा वाले गायब होते होते रह गए.'' शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना नहीं.
ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में दूसरे चरण के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, जानें- कब है वोटिंग?