MP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी आज कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इसमें कई दिग्गजों का नाम हो सकता है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल सीट से लड़ने का ऑफर दिया गया है. हालांकि उन्होंने विदिशा से लड़ने की इच्छा जताई है.

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से विधायक हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की थी. चुनाव बाद काफी मंथन के बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया.

विदिशा से सांसद रह चुके हैं शिवराज चौहान

इससे पहले रेस में शिवराज सिंह चौहान का भी नाम आया था. हालांकि सीएम नहीं बनाए जाने के बाद से ही उन्हें दिल्ली लाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. अब चर्चा है कि शिवराज सिंह चौहान को पार्टी लोकसभा का टिकट देगी. शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से विदिशा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

सूत्रों ने पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ को बताया था कि विदिशा सीट पर शिवराज के साथ रमाकांत भार्गव और रामपाल सिंह का नाम सीईसी को भेजा गया है. इस समय रमाकांत भार्गव विदिशा से सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल को हराया था.

इस समय भोपाल सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को हराया था.

इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार

सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की बालाघाट, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुर और विदिशा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट बदल सकती है.

महाराष्ट्र में 18 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार गुट को मिलेंगी कितनी सीटें? देखें लिस्ट