Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों से एक परिवार इतना परेशान हो गया कि महिला ने जनसुनवाई में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह तक की कोशिश कर डाली. शिवपुरी में जनसुनवाई चल रही थी. यहां सिरनाम सिंह लोधी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. बामोर कला के सिरनाम सिंह का कहना है कि एक दबंग उसके निजी स्वामित्व की नौ बीघा जमीन पर पटवारी और तहसीलदार से मिलकर अवैध कब्जा कर चुका है. इस बात से परिवार बहुत परेशान है. अब उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी जा रही है.
दबंगों ने कब्जा ली जमीन, लंबे समय से परेशान है परिवार सिरनाम सिंह का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा सुना चुका है, लेकिन उन्होंने आज तक केवल आश्वासन ही मिला है. कोई एक्शन नहीं लिया गया, न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. मंगलवार को भी पीड़ित महिला और उसका पति जमीन संबंधी एक मामले की शिकायत करने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे थे. यहां जनसुनवाई में वह अपनी परेशानी कलेक्टर के सामने रखना चाहते थे.
फिर आश्वासन मिलने पर महिला ने खोया आपादंपति ने रो-रोकर अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा सुनाया, लेकिन आरोप है कि यहां भी अधिकारियों ने उनकी बात वैसे ही अनसुनी कर दी, जैसी हर जगह हो रही थी. उन्हें यहां भी केवल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिससे नाराज होकर महिला ने अपना आपा खो दिया. पीड़ित महिला पहले से ही अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी, जो उसने खुद पर उड़ेल लिय. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.
कलेक्टर ने किया एक्शन लेने का वादामहिला के अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया. तुरंत मौके पर पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पीड़ित का आवेदन लेकर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया. अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह भी महज आश्वासन ही है या अब प्रशासन कोई एक्शन लेने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें: MP News: सुरा प्रेमियों को आबकारी विभाग की सौगात, लाइसेंस लेकर घर में करें शराब पार्टी, जानिए क्या है नई नीति?