MP Sports News: छिंदवाड़ा (Chhindwara) की रहने वालीं शिवानी पवार (Shivani Pawar) ने देश को उनपर गर्व करने का एक खास अवसर दिया है. शिवानी ने अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप (World Senior Wrestling Championship) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह कुश्ती चैम्पियनशिप सर्बिया में चल रही ली है. 


इससे पहले शिवानी पवार ने 50 किलो वजन वर्ग में सेमीफाइनल मैच खेला था. इस मैच में शिवानी ने रूस की मारिया त्यामरकोवा को हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. शिवानी ने सेमीफाइनल मैच जीतकर भारत के लिए सिल्वर मैडल पक्का कर लिया है. शिवानी ने दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर अपने देश को खास गिफ्ट दिया है. इस चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हुई हैं, जिसमें शिवानी भी शामिल हैं. शिवानी मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से आती हैं. 


भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं शिवानी


शिवानी पवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ गांव की रहने वाली हैं. वह तीन बहनें हैं, जिनका नाम भारती पवार, शिवानी पवार और ऋतिका पवार है. खास बात ये है कि तीनों ही नेशनल लेवल की महिला पहलवान हैं. इलाके के लोग शिवानी और उनकी बहनों को 'दंगल गर्ल' के नाम से भी पुकारते हैं. बता दें कि शिवानी ने नेशनल लेवल चैंपियनशिप में आठ बार शामिल हो चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक गोल्ड, दो-दो रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं, दिल्ली में 17 से 22 जुलाई 2021 तक आयोजित एशियाई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी पवार ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था और पांचवां स्थान हासिल किया था.


ये भी पढ़ें :-


MP News: भोपाल के सफाई कर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, मिली 2 लाख तक के बीमा सहायता की सौगात


Madhya Pradesh: यूपी और हरियाणा के बाद अब MP में भी पत्थरबाजों की खैर नहीं! राज्य में लागू होगा नया कानून