Shahdol Accident: शहडोल में दिल दहला देने वाला हादसा, बस की टक्कर से जिंदा जला मोटरसाइकिल सवार, मौके पर मौत
Shahdol News: शहडोल में बस की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पाया और उसके बाइक में आग लग गई. और मौके पर उसकी मौत हो गई.

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कोहरे के कारण एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां बस की टक्कर लगने से सड़क पर फिसली बाईक में आग लग गई और उस पर सवार युवक जिंदा जल गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक बस की ठोकर लगने से युवक को संभलने का मौका ही नही मिल पाया जिससे वह खुद को बाईक में लगी आग की चपेट में आने से बचा सके. मृतक जबलपुर निवासी बताया जाता है.
जिंदा जला बाइक सवार
थाना प्रभारी गोहपारू डीएस पांडेय ने बताया कि यह घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे रीवा-शहडोल की है. जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही निवासी धर्मेंद्र बढई सुबह मोटर सायकिल से जयसिंहनगर से खन्नौधि होते हुए शहडोल की ओर आ रहा था. वह जैसे ही स्टेट हाइवे रीवा-शहडोल मार्ग स्थित 74 मील के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही दादू राम एन्ड संस कंपनी की बस ने उसे ठोकर मार दी. जिससे धर्मेंद्र की बाईक सड़क पर आ गिरी और कुछ दूर तक घिसिटती रही. घना कोहरा होने की वजह से हुई दुर्घटना के कारण बाईक के पैट्रोल टैंक में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि बाईक सवार धर्मेंद्र उसकी चपेट में आने से बुरी तरह जल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची गोहपारू पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव को सुरक्षित रख दिया. पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार, खनिज की चोरी के मामले में हुई कार्रवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















