Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल में संदिग्ध अपराधी की तलाश कर रही पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस एक आपराधिक मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार (22 मार्च) को इस संबंध में जानकारी दी.

Continues below advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) रामजी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, ''यह घटना गुरुवार रात बुधार थाना क्षेत्र में हुई. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की एक पुलिस टीम बुधार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईरानी बाड़ा से फिरोज अली नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने पहुंची थी. जब टीम उसे ले जा रही थी, तो उसे छुड़ाने के प्रयास में महिलाओं और पुरुषों के एक समूह ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.''

कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं- SP

Continues below advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस की टीम फिरोज अली को पुलिस स्टेशन लाने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि अब हमने पुलिस पर हमले के सिलसिले में सात महिलाओं सहित 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

बुढ़ार पुलिस स्टेशन के अधिकारी संजय जायसवाल ने कहा, ''बलभद्र सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132 (लोक सेवक के खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग), 221 (लोक सेवक के काम में बाधा डालना), 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) आदि के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

वहीं, 15 मार्च को आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर सनी द्विवेदी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसे बचाने का प्रयास करने वाली पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मऊगंज जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई. एक अन्य घटना में, इस महीने की शुरुआत में इंदौर में वकीलों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की गई थी.