MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में शराब की दुकान की वजह से सीएम शिवराज की लाडली बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. यह महिलाएं जब शराब की दुकान के सामने से निकलती हैं तो शराबी लाडली बहनों को देखकर फब्तियां कसते हैं. इस शराब की दुकान को लेकर मंगलवार को लाडली बहनों का आक्रोश फूट पड़ा. महिलाएं एकत्रित होकर थाने जा पहुंची और शराब दुकान को हटाने के लिए थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह विधानसभा बुदनी के रेहटी तहसील के गांव चकल्दी में शराब दुकान की वजह से महिलाएं काफी परेशान हैं. 


शराब दुकान को हटाने के लिए महिलाओं ने कई बार जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसरों से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक शराब की दुकान नहीं हटाई जा सकी. वहीं अब ग्राम चकल्दी की महिलाएं कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल के नेतृत्व में थाने पहुंची, जहां महिलाओं ने शराब की दुकान को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं द्वारा पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि, रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में गांव में ही शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है.


इसके चलते गांव के युवा एवं पुरुष शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. इन शराबियों की वजह से यहां से निकलने में काफी दिक्कत होती है. शराबी महिलाओं को देखकर फब्तियां कसते हैं. स्थिति यह हो गई है कि इस शराब की दुकान की वजह से स्कूली छात्राओं को हफ्ते में कई-कई बार स्कूल से वंचित रहना पड़ रहा है.


पति शराब के लिए छीन लेते हैं पैसे
पुलिस को आवेदन सौंपने आईं महिलाओं ने मीडिया को बताया कि, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक सुदृढ़ बनाने लाडली बहना योजना संचालित की जा रही है. महिलाओं के खाते में राशि भी डाली जा रही है. इस राशि से महिलाओं को काफी राहत मिली है, लेकिन कई लाडली बहनों से उनके शराबी पति पैसे आते ही छीन लेते हैं और शराब पी जाते हैं.


पैसे नहीं देने पर मारपीट करते हैं. हमारी सीएम शिवराज सिंह चौहान से यही गुहार है कि इस शराब की दुकान को हटवाया जाए. रेहटी थाने में पदस्थ एसआई राजू मकोड़े ने बताया कि, ग्राम चकल्दी में स्थित शराब की दुकान को हटाने के लिए महिलाएं थाने आईं थीं और महिलाओं ने आवेदन दिया है. हमने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी.



ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: अदालत में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, किया गया था ये सवाल