MP Politics: मध्यप्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) की तैयारियां बीजेपी (BJP) ने शुरू कर दी है. पार्टी विधानसभा चुनाव को एक मिशन के रूप में देख रही है. पिछले चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. इसलिए सबसे पहले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. मध्यप्रदेश बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीहोर के क्रिसेंट होटल में हो रहा है. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की मंगलवार से शुरुआत हुई. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने किया. दो दिनों में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सीखाए जाएंगे. प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सभी जिलों से कार्यकर्ता आए हैं.

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम

वरिष्ठ नेता अलग अलग सत्रों में कार्यकर्ताओं को जनता से सौम्य व्यवहार बरतने की टिप्स शेयर करेंगे. संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर विधायक सुदेश राय और वरिष्ठ नेताओं से कार्यकर्ता चुनावी जीत का मंत्र सीखेंगे. कार्यक्रम से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया.

MP News: 18 साल पहले आज के दिन शिवराज सिंह चौहान ने ली थी CM पद की शपथ, नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को मिलेगी टिप्स

अलग- अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव को बीजेपी बहुत गंभीरता से ले रही है. आलाकमान मैदानी दौड़ भाग से लेकर सोशल मीडिया को भी अहम मान रहा है. पार्टी के बड़े नेता मंत्री, विधायकों, जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ताकीद की गई है. पार्टी को मजबूत करने के लिए सुस्त जिलाध्यक्षों पर भी गाज गिर रही है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संगठन में फेरबदल करते हुए कई जिलों के नए अध्यक्षों को कमान सौंपी है.