Madhya Pradesh News: सीहोर जिले में मानसूनी बारिश अलग-अलग स्थान पर लगातार हो रही है. दो दिन से सूर्य किरणों ने धरती का स्पर्श नहीं किया है. पपनाश और पार्वती नदी उफान पर है. लेकिन झरनों पर जाने की प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पूरी तरह बेअसर साबित हो रही है. इसके बाद जिले में बीते 24 घंटे के दौरान मानसून काफी सक्रिय रहा है.
कहां कितनी बारिश हुई?
सीहोर में 35 श्यामपुर में 25 आष्टा, 42 जावर, 89 इछावर, 65 भेरुदा, 33 बुधनी, 44 रेहटी में 53.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है. इस प्रकार सीहोर जिले में 24 घंटे के दौरान 48.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है.1 जून से आज तक सीहोर में 277.9 श्यामपुर में 242.3 आष्टा में 202 जावर में 185 इछावर में 300 बुधनी में 429 रहटी में 407 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
इस मानसून सीजन में सीहोर जिले में अभी तक 293.5 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले साल इसी समय अवधि के दौरान 172.2 एमएम बारिश दर्ज हुई थी. शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि अभी लगातार घने बादलों का दौर बना रहेगा अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए थे, कि बारिश के दौरान अनेक वॉटरफाल में बीते वर्षों में हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए. तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम की दृष्टि से जिले के अमरगढ़ वॉटरफॉल, दिगंबर वॉटरफॉल तथा कालियादेव वॉटरफॉल पर 15 अक्टूबर तक पर्यटकों तथा आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन बड़ी संख्या में अनेक झरनों में जान जोखिम में डाल कर जा रहें हैं.
जिला कलेक्टर ने आदेश दिए थे, कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस आदेश का पालन कढ़ाई से किया जाए, साथ ही इन स्थानों के अलावा अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नागरिकों को जाने से रोका जाए.