Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव की घटना के बाद सीहोर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिलेभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर जुलूस निकालने की अनुमति तो दे दी गई है लेकिन सीहोर पुलिस जुलूस निकाले जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात करेगी. इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की जाएगी. सीहोर पुलिस हनुमान जयंती पर जिलेभर में पुलिसकर्मियों के साथ राजस्व और वन विभाग के अमले को तैनात करेंगी. साथ ही आगे किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी.
गानों के लिए पुलिस की अनुमितहनुमान जयंती के जुलूस के दौरान डीजे पर बजने वाले गानों को पुलिस की अनुमति के बाद ही बजाया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और बजरंग दल की ओर से शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस के रूप में शोभायात्रा निकाली जाएगी. बजरंगदल के कार्यकर्ता एक सप्ताह से दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं.
क्या है तैयारीकार्यकर्ताओं ने सीकर और झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर लगे बिजली के पोल पर भगवा पताका और झंडे आदि लगाकर माहौल को पूरी तरह से राममय बना दिया है. कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी रखा है. जुलूस की तैयारी भी हो गई है. इस दौरान दुकानों और घरों में डीजे पर राम के भजन सुनने को मिल रहे है.
ड्रोन से रखी जा रही नजरपुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आयोजन को लेकर अलर्ट हैं. अधिकारी प्रस्तावित मार्ग पर लगातार गश्त और फ्लैग मार्च कर रहे हैं. एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद थाना प्रभारी उषा मरावी ने फ्लैग मार्च निकला. उन्होंने बताया, पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कल होने वाले हनुमान जयंती पर जुलूस को लेकर भी हमनें तैयारी पूरी कर ली है. जहां-जहां से जुलूस निकलेगा वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जाएगी.
Rewa Gangrape Case: मेले से लौट रहीं दो किशोरियों के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने मामा और भाई को भी पीटा