MP News: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध देवी स्थान 'मां विजयासन धाम' (Maa Vijayasan Dham) को भी उज्जैन (Ujjain) के महाकाल लोक (Mahakal Lok) की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसे देवीलोक का नाम दिया गया है. यहां तीन दिवसीय लोक महोत्सव की शुरुआत हो रही है जो कि 29 मई से 31 मई तक चलेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लोगों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है.


देवी धाम सलकनपुर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और इस दौरान अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. देवीलोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. वह देवीलोक की आधारशिला रखेंगे. सीएम शिवराज ने ट्वीट किया, 'देवीलोक महोत्सव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया, 'लहरा रही पताका, हो रही जय जयकार, रुकों नहीं, चलते रहे... मैया के द्वार. देवी लोक महोत्सव 29 से 31 मई 2023, चलो सलकनपुर चलो.' जबकि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिलेवासियों से महाकाल लोक की तर्ज पर बनने जा रहे देवी विजयासान लोक के महोत्सव में शामिल होने की अपील की है.



इस महोत्सव की ये खास विशेषताएं
- 30 मई को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
- मुख्य समारोह 31 मई को आयोजित होगा. समारोह में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान देवीलोक की आधारशिला रखेंगे.
- 300 करोड़ में बनेगा देवीलोक
- नवदुर्गा कॉरिडोर, चौसठ योगिनी प्लाजा और अन्य सुविधाओं पर 97 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
- मंदिर और काम्प्लेक्स में 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- पाथ-वे, विजिटर कॉम्प्लेक्स (मणिदीप), पार्किंग, सामुदायिक कॉम्प्लेक्स आदि सुविधाओं पर 70 करोड़.
- 70 करोड़ की लागत से ही नया और आधुनिक रोपवे बन रहा है. 
- सलकनपुर पहाड़ी के नीचे 102 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, इन सभी कामों पर भी करीब 44 करोड़ रुपए की लागत आ रही है. 
- देवीलोक में महाविद्या थीम पर झांकियां बनाई जाएंगी. माता महाकाली, माता छिन्नमस्ता, मां तारा, माता बगलामुखी, माता भुवनेश्वरी, माता मातंगी, माता भैरवी और माता धूमावती की झाकियां बनाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


MP News: जबलपुर से पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध तीन जून तक एनआईए के रिमांड पर, शनिवार को हुई थी गिरफ्तारी