Sehore News: सीहोर कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने गर्मी में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिया है. पेयजल की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की वर्तमान स्थिति की नियमित जानकारी ली जाए और जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने पेयजल संकट की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि जनपद स्तर पर बैठक आयोजित की जाए और पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जरूरत के हिसाब से पानी की सप्लाई दी जाए.


कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक 


जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर ने विभागीय पत्रों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रदेश सरकार फिर से शुरू करने जा रही है. योजना की शुरुआत नसरूल्लागंज में आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह सम्मलेन से होगी. सामूहिक विवाह सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगे. कलेक्टर ठाकुर ने नसरूल्लागंज एसडीएम औरह सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिया कि सम्मलेन को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं. 


MP News: इंदौर में नाबालिग छात्र को हुआ महिला टीचर से प्यार, इंस्टाग्राम पर भेजता था गंदे मैसेज और फिर...


तीर्थ दर्शन यात्रा की व्यवस्था के निर्देश


उन्होंने आगामी तीर्थ यात्रा में जिले से जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने एसडीएम और नोडल अधिकारी को सभी जनपदों से बुजुर्गों को सुविधाजनक ढंग से भोपाल स्टेशन पहुंचाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के साथ यात्रा में जानेवाले सहायक की पूरी जानकारी हो. कलेक्टर ने सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदेश में अव्वल आने पर सभी एसडीएम, तहसीलदार को बधाई दी और कहा कि जिले भर में भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नियमित कार्रवाई की जाए. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा.


शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपराधियों की संपत्तियों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए. जिले में महिला और बाल अपराध को सख्ती से रोकने की हिदायत दी. कलेक्टर ने कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्‍फ्रेंस में ग्रामीण विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत को प्रदेश स्तर पर टॉप-5 में आने के लिए जिला पंचायत सीईओ और टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को शुरू हुए जल अभिषेक अभियान के तहत जल संरक्षण और अमृत सरोबर के काम 15 जून तक पूरे कर लिए जाएं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बुधनी प्रज्जवल की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को कार्रवाई जल्दी शुरू करने को कहा.


रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार गुणवत्ता का गेहूं खरीदा जाए. उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुकिंग या निर्धारित तिथि के पहले उपार्जन केन्द्र में आने वाले गेहूं को नहीं रखा जाए. बैठक में जानकारी दी गई कि 11811 किसानो से 92281 एमटी गेहूं और चने की 12689 एमटी खरीदी की गई है. चने के लिए 9695 किसानो ने पंजीयन कराया था, जिसमें 727 किसानों से चना खरीदा जा चुका है. कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन को शुचिता, पारदर्शिता और सुशासन लाने का बेहतर माध्यम बताया.


मध्य प्रदेश की सियासत में उमा भारती ने लगाया धार्मिक और सामाजिक आंदोलन का तड़का, क्या हैं मायने?