Sehore News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर का लाल लेह लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम लसुड़िया गांव निवासी अनिल वर्मा सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ थे. उनकी पोस्टिंग छह महीने पहले ही लेह लद्दाख के लिए हुई थी.


यहां पर वह 1200 मीटर ऊंची पहाड़ी पर तैनात थे. बीती रात ही उनके परिवारजनों को उनके शहीद होने की सूचना मिली है. बता दें कि सूबेदार अनिल वर्मा के शहीद होने की सूचना के बाद से गांव लसुड़िया में उदासी का माहौल है. 


शहादत की खबर से गांव में छाई उदासी
बताया जाता है कि सूबेदार शहीद अनिल वर्मा की शादी 22 साल पहले हुई थी. उनके परिवार में पत्नी हेमलता वर्मा, एक बेटा और एक बेटी है. अनिल वर्मा तीन भाईयों में सबसे बड़े थे. अनिल वर्मा के पुत्र संकल्प वर्मा इंदौर में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि उनकी पुत्री 13 वर्षीय कनिका वर्मा 8वीं क्लास की छात्रा हैं. सूबेदार अनिल वर्मा के शहीद होने की खबर के बाद से गांव में माहौल गमगीन है. 


शहीद होने की खबर सुन कर पत्नी बेसुध
सूबेदार अनिल वर्मा के घर सुबह से परिचितों के आने जाने का सिलसिला जारी है. जबकि सूबेदार अनिल वर्मा की पत्नी हेमलता वर्मा को पति के शहीद होने की जानकारी रविवार (11 फरवरी) को दोपहर तीन बजे के बाद दी गई. उनके शहादत की खबर सुनकर पत्नी बेसुध सी हो गई हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Ujjain News: उज्जैन में ई-रिक्शा चालकों के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला, नियम नहीं मानने वालों पर होगा ये एक्शन