नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. विवादित स्थल के आसपास लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी हालात पर खुद निगाह जमाए हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 4 मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.


मूर्ति रखने को लेकर हुआ विवाद


नीमच में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल के समीप मूर्ति स्थापना को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. एसपी सूरज वर्मा खुद पूरे मामले पर निगाह जमाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने जबरन विवाद को तूल दिया है. 


इस मामले में पुलिस ने इस मामले में 4 मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने विवादित पुरानी कचहरी के समीप के घटनास्थल को सील कर दिया है. घटनास्थल के आसपास किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरी स्थिति नियंत्रण में है. 


पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले


पुलिस ने नीमच सिटी थानाक्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी है. पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रख रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 5 या 5 से अधिक व्यक्ति व्यक्ति बिना इजाजत के एक जगह जमा न हों. धारा-144 लागू होने के दौरान किसी भी प्रकार की रैली, कार्यक्रम, जुलूस, चल-समारोह, धरना, सभा आदि के आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर या अन्य किसी माध्यम से भ्रामक प्रचार-प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.  


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के बाद कुछ लोगों ने दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ भी की थी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है, उनकी तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें


Agar-Malwa Weather News: आगर मालवा में भीषण गर्मी का असर, पिछले तीन-चार दिनों में कई चमगादड़ों की मौत


MP News : जिस गांव में सीएम शिवराज ने दलित के घर खाया बेर, उसी गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, एसपी-कलेक्टर ने करवाई शादी