आज कल पढ़ाई से लेकर सारे काम हम ज्यादातर ऑनलाइन ही निपटाते हैं. ऑनलाइन काम करना ज्यादा आसान लगने लगा है, बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है, लेकिन यह आपके लिए कभी-कभी बहुत खतरनाक भी हो सकता है. ऑनलाइन क्लास के दौरान सतना में मोबाइल फोन फटने का मामला सामने आया है. इसमें किशाेर को गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्कूल की ऑनलाइन क्लास चल रही थी. इस दौरान एक किशाेर के मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसके जबड़े समेत पूरे चेहरे पर गंभीर चोट आई है. किशाेर लहुलूहान हाे गया. इसे देखकर परिजन डर गए. यह मामला गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है. जो चंदकुइया गांव में घटी. बच्चा कक्षा 8वीं का छात्र है.


किशोर को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.  इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में गुरुवार दोपहर घटी. उन्होंने बताया कि कक्षा 8वीं का छात्र राम प्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन क्लास ले रहा था और इसी दौरान अचानक फोन फट गया. निरीक्षक आरपी मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है.


उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तब वह अपने घर पर अकेला ही था और उसके माता-पिता और  परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए  थे. धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि पड़ौसी दौड़कर छात्र की मदद के लिए पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.


इसे भी पढ़ें 


UP Election 2022: यूपी में BJP के पक्ष में माहौल बनाएंगे मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, ये है खास प्लान


MP News: मध्य प्रदेश में उपभोक्ताओं को फिर लग सकता है बिजली बिल का 'करंट', जानिए कितनी महंगी होगी?