भोपाल: मध्य प्रदेशवासियों को आज से महंगाई का झटका लगेगा.सोमवार से सांची का दूध महंगा हो गया है.सांची दूध के दाम में 2 रुपये से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं.सांची ने रेट लिस्ट भी जारी किया था. यह भोपाल समेत आस-पास के 12 जिलों में लागू होगा. अबतक 53 रुपये में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट अब 57 रुपये में मिलेगा.


बढ़ती महंगाई पर आम आदमी का क्या कहना है


महंगाई से अब आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि दूध रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ है.ऐसे में दूध के दाम बढ़ने से उन्हें भी झटका लगा है.राजधानी भोपाल सहित आसपास जिलों में बढ़े हुए दामों का कई जगह प्रदर्शन भी हो रहा है.वहीं स्टूडेंट्स का कहना है कि दूध के दाम बढ़ने से उनकी जेब खर्च पर भी असर पड़ा है.उनका कहना है कि उन्हें घर से तय जेबखर्च मिलती है. उनका कहना है कि इस बढ़ती महंगाई ने उन्हें परेशान कर दिया है.


इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था.दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे.इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट महंगा करने का फैसला लिया है.अमूल ने दूध के रेट में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. लेकिन सांची ने 2 से 5 रुपये तक मूल्य बढ़ा दिए हैं.


भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज भोपाल की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है, ''सभी सांची दुग्ध उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 21 मार्च की सुबह से सांची के दूध के वेरिएंट्स के विक्रय मूल्य में परिवर्तन किया गया है,जो कि इस प्रकार है.रेट में परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेट पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द मानी जाएंगी.''