Sajjan Singh Verma on Kamal Nath: कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच उनके करीबी और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रविवार 18 फरवरी की शाम को सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ से मिले और उनसे बातचीत की. इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोकस फिलहाल लोकसभा की 29 सीटों पर और यहां के जातिगत समीकरण पर है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बारे में कोई विचार नहीं किया है.'


सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि जब वह कमलनाथ से मिलने गए तो वह चार्ट लेकर बैठे हुए थे. लोकसभा चुनाव की सीटें मध्य प्रदेश में कैसे बंटेंगी और जातीय समीकरण कैसे होंगे. उन्होंने खुद कहा कि मेरा पूरा ध्यान अभी इस पर है कि लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण क्या हैं. किन लोगों को सीट की जिम्मेदारी देने से कांग्रेस मजबूत होगी. कमलनाथ ने कहा है कि अभी मैंने पार्टी छोड़ने पर कोई विचार ही नहीं किया है, न ही किसी से चर्चा की है. 






जब तक संबंधित व्यक्ति न दे जवाब, अफवाह न फैलाएं- सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ से पूछा कि मीडिया वालों के सवालों का उन्होंने इनकार भी नहीं किया. इस पर कमलनाथ ने कहा कि यह उनका ही बनाया हुआ प्रश्न है, वही जवाब दें. जिस व्यक्ति के संदर्भ में बात उठती है, जब तक वह अपने मुंह से कोई बात स्पष्ट न करे, तब तक किसी को मानना नहीं चाहिए. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का दावा है कि इंदिरा गांधी परिवार से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं, राजनीतिक नहीं. 


यह भी पढ़ें: Kamal Nath News: कमलनाथ के खेमे में जाने से 'हिचक' रहे कांग्रेस के ये विधायक, सता रही इस बात की चिंता