Sagar News: सागर में बीएमसी की व्यवस्थाएं देखने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गेट से निकले, सामने की समोसे की दुकान पर कुकर में ब्लास्ट हो गया. गनीमत रही कि चंद सेकेंड पहले मुख्यमंत्री का काफिला निकल चुका था. कुकर में दुकानदार आलू उबाल रहा था कि तभी हादसा हो गया. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दुकान राजेश रैंकवार की बताई जा रही है. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुकर फटने की घटना ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.

शिवराज ने बीएमसी के कोविड वार्डों की ली जानकारी

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से सीधा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीएमसी के कई वार्डों का निरीक्षण किया. खासकर बीएमसी के कोविड वार्डों की उन्होंने बारीकी से जानकारी ली. सीएम ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हम प्रयास कर रहे हैं कि कोविड की तीसरी लहर न आने पाए. इसके लिए सबसे पहला कदम हमने वैक्सीनेशन को लेकर उठाया था. प्रदेश में 94 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लगवा लिया है, जबकि 75 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज पूरे कर लिए हैं. हम कोविड की तीसरी लहर की पूरी तैयारी में लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी की मैने व्यवस्थाएं देखीं हैं. यहां पर 571 आईसीयू बैड तैयार हैं, बच्चों के लिए 42 बेडों की व्यवस्था है, जिसमें से 14 तैयार हैं. वहीं 72 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी पूरी है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि ऐसी नौबत न आने पाए. उन्होंने बताया कि हम अनुभव के आधार पर और भी व्यवस्थाओं में लगे हैं. 

Human Rights Violations: बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार पर लगाए आरोप, क्या कुछ कहा?

Sameer Wankhede के परिवार पर टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik ने Bombay HC में मांगी माफी