Sagar Crime News: सागर (Sagar) जिले के बीना इलाके में इन दिनों दो बहनों की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, दोनों बहनों ने घर में घुस आए चोर के छक्के छुड़ा दिए और उसे उलटे पैर भागने को मजबूर कर दिया. ये दोनों युवतियां चोर (Thief) से डरी नहीं बल्कि उससे जा भिड़ी. यह दोनो रेलवे अधिकारी की बेटियां हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बीना के कुरवाई रोड स्थित नानक वार्ड में रेलवे प्रबंधक संतोष शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके साथ घर में उनकी दोनों बेटियों और पत्नी रहती हैं. बीती रात रेलवे अधिकारी संतोष शर्मा घर पर नहीं थे. उनके घर दोनों बेटियां और पत्नी थीं. रात एक व्यक्ति चोरी की नियत से उनके घर में घुसा. रात 3 बजे उनकी एक बेटी की नींद खुली, जिसे खटपट की आवाज सुनाई दी. बेटी ने देखा तो एक चोर अलमारी खोलने का प्रयास कर रहा था. बेटी घबराई नहीं और अपनी बहन को उठाया. दोनों ही बहनों ने चोर से बगैर डरे उसका सामना करने का मन बनाया. दोनों ने मिलकर चोर को ललकारा. चोर भी बहनों की ललकार देख घबरा गया और तुरंत घर से भाग खड़ा हुआ. 

पिता ने अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराई थाने में शिकायतरेलवे अधिकारी संतोष शर्मा जब सुबह अपने घर पहुंचे तो उन्हें दोनों बेटियों ने घटना के बारे में बताया. इसके बाद संतोष शर्मा अज्ञात चोर की शिकायत करने थाने पहुंचे. पुलिस ने संतोष शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल चोर अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. इधर, इस घटना की जानकारी संतोष शर्मा की कॉलोनी से धीरे-धीरे शहर में फैल गई और  दोनों ही युवतियों की बहादुरी के चर्चे होने लगे. 

य़े भी पढ़ें: MP Politics: पर्वतारोही मेघा को मिली कांग्रेस में जाने की सजा, ब्रांड एम्बेसडर के दायित्व से किया गया मुक्त