Sagar News: सागर में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अचल संपत्ति हड़पना अधिकारियों को महंगा पड़ गया. शासन ने मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ, अपर तहसीलदार और पटवारी को सस्पेंड कर दिया.


आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने जमीन की हेराफेरी को उजागर किया था. शासन की कार्यवाही से राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मकरोनिया नगर पालिका की सीएमओ रीता कैलासिया, अपर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी और पटवारी विनोद साहू के खिलाफ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मकान की वसीयत करने की जांच चल रही थी. जांच के बाद कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने तीनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया.


जमीन की हेराफेरी करने पर सागर में बड़ा एक्शन


बताया गया है कि सीएमओ रीता केलासिया ने कल्पधाम बिल्डर्स की जमीन उदय रेसीडेंसी को कॉलोनी विकसित करने की मंजूरी दे दी. दूसरे की जमीन पर कॉलोनी विकसित करने की मंजूरी देना सीएमओ रीता केलासिया के कार्य क्षेत्र से बाहर था.


दूसरा बड़ा मामला मकरोनिया में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मकान की वसीयत करा दी गई. छाया जैन का कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र सीएमओ कैलासिया ने बिना जांच किए जारी कर दिया. कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच में पाया कि अपर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी ने राजस्व प्रकरण में वसीयतनामा, संलग्न मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों का गहन परीक्षण किए बिना नामांतरण आदेश पारित किया.


सीएमओ, अपर तहसीलदार और पटवारी निलंबित


जांच में पाया गया कि वर्तमान अभिलेख छाया जैन बेवा वेदप्रकाश जैन के नाम से दर्ज है. हल्का पटवारी ने प्रतिवेदन में छाया जैन निवासी नेहा नगर को मृत्यु घोषित कर दिया था. छाया जैन की कोई संतान नहीं है. कोई वैध वारिस भी नहीं है. पटवारी ने प्रतिवेदन में विरासत से जुड़े तथ्य को छुपाया. एसडीएम विजय देहरिय ने पटवारी विनोद साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए. सीएमओ रीता कैलासिया के खिलाफ मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष ने शासकीय दस्तावेज जलवाने का आरोप लगाया था.


अध्यक्ष का कहना था कि सीएमओ पार्षदों के कॉल रिसीव नहीं करतीं. बजट सहित परिषद के एजेंडा बिना अनुमति और जानकारी के तैयार करने को लेकर भी नगर पालिका में बवाल मचा था. मकरोनिया नगरपालिका के सत्ताधारी पार्षद सीएमओ की कार्यशैली के खिलाफ लगातार मुखर थे. मामले में सीएमओ के साथ अपर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, पटवारी विनोद साहू की लापरवाही सामने आने पर बड़ा एक्श हुआ.


(रिपोर्ट- विनोद आर्य)


Lok Sabha Elections 2024: एमपी कांग्रेस में नहीं थम रहा टूट का सिलसिला, रतलाम के पूर्व विधायक मनोज चावला BJP में शामिल