Cheating during Exam in Rewa: अगर आप 1500 रुपये जमा करते हैं तो आपको मोबाइल लेकर परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल जाएगी. इस बात पर यदि आपको यकीन नहीं है तो रीवा के चाकघाट के नेहरू स्मारक कॉलेज में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा का वायरल हुआ वीडियो देखकर हकीकत पता चल जाएगी.
रीवा के चाकघाट के नेहरू स्मारक कॉलेज में परीक्षा के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ ₹1500 देकर मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट दी गई. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इस परीक्षा का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह खुलासा हुआ कि भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा में विद्यार्थी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे.
कैसे हुआ खुलासा?
नेहरू स्मारक कॉलेज में एमएससी (डिस्ट्रिक्ट मैथमेटिक्स) की परीक्षा हो रही थी, जिसमें 60 विद्यार्थी शामिल हुए. आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने प्रत्येक विद्यार्थी से ₹1500 लेकर मोबाइल लाने की अनुमति दी, जिससे वे खुलेआम परीक्षा के दौरान मोबाइल से उत्तर खोजकर लिख सके. वायरल वीडियो में विद्यार्थी एक हाथ में उत्तर पुस्तिका और दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़े नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रणाली का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. लोग व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि अगर ऐसी परीक्षा होती रही, तो कोई भी आसानी से पोस्ट-ग्रेजुएट बन सकता है. इस घटना ने शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्रशासन हरकत में, जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जांच के आदेश जारी किए हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाएगी और एक विशेष जांच कमेटी बनाई गई है, जो परीक्षा प्रक्रिया की गहन जांच करेगी. अगर किसी की संलिप्तता पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शिक्षा क्षेत्र में कदाचार खत्म करना अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Chhaava Tax Free: मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', सीएम मोहन ने घोषणा कर बताई वजह