Republic Day Parade Rehearsal 2023: भिंड में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली पुलिस परेड की तैयारियां जोरों पर है. पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र छात्रा कड़ाके की ठंड में अलसुबह परेड रिहर्सल कर रहे हैं. मंगलवार को भिंड कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का जायजा लिया. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले झंडा वंदन और सलामी का रिहर्सल किया. कार में सवार होकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रिहर्सल कार्यक्रम के तहत झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली.


पुलिस परेड ग्राउंड में रंगारंग कार्यक्रम और झांकियां


26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में पेश किए जानेवाले रंगारंग कार्यक्रमों ओर मनमोहक झांकियों की छात्र-छात्रा तैयारी कर रहे हैं. पुलिस परेड और मनमोहक झांकियों का आनंद लेने के लिए जनप्रतिनिधि समेत हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. पुलिस परेड ग्राउंड में होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूjरी कर ली गई है. हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस देश भर में उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है.




गणतंत्र दिवस समारोह का होता है जबरदस्त उत्साह


राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का समारोह देश के कोने- कोने, स्कूलों, कॉलेजों, पार्कों और सरकारी भवनों तक में देखा जाता है. इस साल गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) 25 जनवरी को जबलपुर पहुंचेंगे. 26 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी लेंगे. आयोजन के लिये शहर को शानदार ढंग से सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान का कार्यक्रम 25 जनवरी को शाम 7 बजे नर्मदा आरती में शामिल होने का भी है.


MP Cabinet Decision: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में PG सीट बढ़ाने का फैसला, शिवराज कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी