MP Politics: रतलाम (Ratlam) में बजरंग बली के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स की नुमाइश पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की खामोशी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म (Pathaan Film) में दीपिका पादुकोण के बिकिनी (Deepika Padukone Bikini) पहनने पर ऐतराज किया था. अब बजरंग बली के सामने अर्ध नग्न प्रदर्शन पर चुप क्यों हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की वापसी का दावा करते हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली बार किसे पता था सिंधिया जी बिक जाएंगे. इस बार हम बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल को जिता कर लाएंगे.


बजरंग बली के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स की नुमाइश


उम्मीदवारों को चुनने के सवाल पर भी दिग्विजय सिंह ने राय रखी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन का फैसला आलाकमान करेगा. उनका काम जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद करना है. फीडबैक पार्टी को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह इन दिनों मध्य प्रदेश में जमीनी स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. दौरे के क्रम में बीजेपी और शिवराज सिंह सरकार पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे. फिलहाल उन्होंने रतलाम में महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बजरंग बली के सामने अर्ध नग्न महिलाओं की नुमाइश का मुद्दा उठाते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर सवालों की झड़ी लगा दी है.


दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा की चुप्पी पर कसा तंज


हिंदुत्व और भगवा पर मुखर रहनेवाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चुप्पी पर अब कांग्रेस जमकर तंज कस रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा मंच पर बीजेपी के लोग बैठे थे. इसलिए नरोत्तम मिश्रा खामोश हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग धर्म का दुरुपयोग और व्यवसाय कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को विंध्य दौरे की शुरुआत सतना जिले से की. उन्होंने विधायक सत्येंद्र कुशवाहा के घर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में फाग भी गाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य सेवा नहीं सिर्फ सत्ता में बने रहना है. बीजेपी व्यवसाय के लिए सत्ता चाहती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लोकतंत्र का विरोधी है.


MP Politics: सीएम शिवराज ने रामचरितमानस की चौपाई पढ़ कसा कमलनाथ पर तंज, जानिए- क्या कहा?