Indore Crime News: वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर इंदौर में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने द्वारकापुरी पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. जांच अधिकारी रमेश चंद्र जोशी के अनुसार, पीड़ित लड़की ने 14 फरवरी को शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर आकाश नामक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया. प्रेमी आकाश इंदौर के सिंधी कॉलोनी में रहता है. दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही नहीं चला.


वैलेंटाइन डे पर मोहब्बत की आड़ में रेप की घटना


प्रेमी शादी के हसीन सपने दिखाने लगा. प्रेमिका को प्रेमी की मीठी-मीठी बातों पर विश्वास हो गया. भरोसा जीतने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को एक दिन अपने घर पर बुलाया. आकाश ने प्रेमिका को बाहर घुमाने की बात बताई. प्रेमिका आकाश की बातों में आ गई. दोनों शहर से दूर भेरू चले गए. भेरू घाट में प्रेमी ने मर्जी के खिलाफ रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि विरोध करने पर आकाश ने प्रेमिका को जान से मारने की धमकी दी.


आरोपी के घर पर काफी देर चला प्रेमिका का ड्रामा


प्रेमिका ने भी आकाश को जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया और घर पहुंची गई. घर पर आकाश के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. परिजनों की नाराजगी देख आकाश घर से भाग गया. प्रेमिका का प्रेमी के घर पर काफी देर तक ड्रामा चला. थक हारकर पीड़ित प्रेमिका ने वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी आकाश की तलाश शुरू कर दी है. 


Exclusive: महाकाल मंदिर में रोजाना हो रहा था 20 लाख का घोटाला! ₹250 और 1500 की रसीद से होता है 'गेम', देखिए बड़ा खुलासा