MP News: मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) के तहत स्नातक (Under Graduate) पाठ्यक्रम अब चार वर्ष का हो गया है. जिन छात्रों का तीन साल का कोर्स पूरा हो गया है, अब उन्हें चौथे साल में प्रवेश कैसे मिलेगा? इसको लेकर जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 20 हजार से ज्यादा छात्रों में फिलहाल असमंजस बना हुआ है.


इस साल से होगी स्नातक की चौथे साल की पढ़ाई
दरअसल,इस साल 2024-25 के नए शिक्षा सत्र में उच्च शिक्षा के लिए पहली बार ऐसा होगा, जब स्नातक पाठ्यक्रम में चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू होनी है. इसी वजह से स्नातक पाठ्यक्रम का तीन साल पूरा कर चुके रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र अब असमंजस की स्थिति में हैं. हालांकि, नई शिक्षा नीति में यह भी नियम है कि तीन साल की डिग्री के बाद छात्र स्नातकोत्तर कोर्स (Post Graduate Course) में प्रवेश ले सकते हैं लेकिन यदि वे चौथे वर्ष में प्रवेश लेना चाहें तो उसके लिए क्या गाइडलाइन है? यह अभी तक जारी नहीं हुई है.


इस सप्ताह जारी हो सकती है प्रवेश की गाइडलाइन
शिक्षा विभाग का दावा है कि इसी सप्ताह प्रवेश की गाइडलाइन जारी हो जाएगी. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. दीपेश मिश्रा का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश मिलने के बाद ही प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. जैसे दिशा निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार ही अब आगे कार्य होगा.


बता दें कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बना था. नए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. जिसके पंजीयन चल रहे हैं. उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 29 मई को सीट आवंटन का पत्र जारी करेगा.


ये हैं संभावित विकल्प
• स्नातक तृतीय वर्ष के बाद विद्यार्थी चतुर्थ साल में रिसर्च या ऑनर्स की डिग्री कर सकता है. इसके अलावा परम्परागत तरीके से स्नातकोत्तर में प्रवेश ले सकता है.
• विद्यार्थी को स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम में 75 सीजीपीए अंक से अधिक हों, तभी उसे रिसर्च करने का मौका मिलेगा.
• जो तृतीय उत्तीर्ण है, वे ऑनर्स के लिए चौथे वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं. उन्हें परीक्षा पास करनी होगी.
• तीसरे वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी स्नातक डिग्री लेकर स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: CM मोहन यादव का विपक्ष पर बड़ा हमला, रावण और कंस से की INDIA गठबंधन के नेताओं की तुलना