Ramlala Pran Pratishtha: भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई राज्य के सभी कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल के कोलार के पास ग्राम थुआखेड़ा में कारसेवक अचल सिंह का सम्मान करते हुए कहा कि साल 1992 में अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया था.


वीडी शर्मा ने कहा, "कारसेवकों ने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, आज उसी स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं और इसके साथ कारसेवकों का संकल्प भी पूरा होने जा रहा है."


'ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया'
प्रदेशाध्यक्ष ने कारसेवक अचल सिंह और उनके परिवार को अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भेंटकर सम्मानित करते हुए कहा, "बीजेपी प्रदेशभर के कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन कराएगी. छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर बने कलंक के उस ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया. भोपाल के कारसेवक अचल सिंह भी वर्ष 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचे को गिराने वालों में शामिल थे. अचल सिंह विवादित ढांचे पर चढ़े थे और वहां से गिरे, जिसके बाद से वे चल-फिर नहीं सकते. अचल सिंह का आधा शरीर काम नहीं करता है."


'आज अचल सिंह का मन गदगद है'
वीडी शर्मा ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि आज रामलला की कारसेवा में गए अचल सिंह से मिल रहा हूं. आज अचल सिंह का मन गदगद है कि रामलला मंदिर में विराजेंगे. कारसेवकों ने कहा था कि "रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे", आज मंदिर वहीं बना है." इस मौके पर कारसेवल अचल सिंह ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान हो रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने कारसेवकों को याद किया."


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संग 'राम भजन' करते दिखे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बजाया मंजीरा