Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह (Ashok Singh) ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari),विधानसभा नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, जयवर्धन सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, अजय सिंह, विधायक निर्मला सप्रे, विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, विधायक आरिफ मसूद सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. अशोक सिंह फिलहाल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं. राज्यसभा प्रत्याशी के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन पार्टी ने अशोक सिंह पर भरोसा जताया. 


कमलनाथ के बारे में यह माना जा रहा था कि वह राज्यसभा के जरिए राष्ट्रीय राजनीति में वापसी करना चाहते हैं लेकिन यह हो नहीं पाया. हालांकि अशोक सिंह भी कमलनाथ के भी करीबी माने जाते हैं. कमलनाथ ने अशोक सिंह को प्रत्याशी बनाने का स्वागत किया है. वहीं, कांग्रेस में कमलनाथ के अलावा मीनाक्षी नटराजन, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल को लेकर भी चर्चा चल रही थी. मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 5 सीट अप्रैल में खाली हो रही है जिनपर 27 फरवरी को चुनाव कराए जा रहे हैं. इनमें से चार बीजेपी औऱ कांग्रेस के एक सांसद हैं. कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. 


पार्टी की आर्थिक मदद करते रहे हैं अशोक सिंह
अशोक सिंह की बात करें तो वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से आते हैं. वह तीन बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. भले ही उन्हें चुनावों में हार मिलती रही हो लेकिन फिर भी पार्टी के लिए भी बेहद अहम माने जाते हैं और संभवत: उसकी वजह उनके द्वारा पार्टी को दी जाने वाली फंडिंग है. वह कांग्रेस के अमीर नेताओं में गिने जाते हैं. अशोक सिंह को चुने जाने के पीछे जाति भी एक कारण है. जब कमलनाथ के नाम की चर्चा चल रही थी तो यह खबर भी थी कांग्रेस किसी दलित या ओबीसी समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बना सकती है और अशोक सिंह ओबीसी समाज से हैं.


ये भी पढ़ेंMP News: इंदौर में दो दर्जन मॉडिफाइड साइलेंसर बुलेट जब्त, पटाखे सी आवाज निकाल मनचले राहगीरों को करते थे परेशान