Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. कुछ समय पहले पुलिस ने जांच में वह जगह खोज निकाली थी, जहां से सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा को खाई से नीचे फेंका था. अब उस जगह का वीडियो भी सामने आ गया है.
23 मई 2025 को सोनम रघवुंशी पति राजा के साथ डबल डेकर ब्रिज से ऊपर आई और स्कूटी से करीब 8 किलोमीटर का सफर तय करके Wei sawdong Fall की पार्किंग में पहुंची थी. ये जगह ना सिर्फ सुनसान है, बल्कि पिछले कुछ समय से यहां पार्किंग को लेकर दो गुटों में झगड़ा भी चल रहा था, जिसकी वजह से बंद पड़ी है.
पति के साथ स्कूटी पर बैठकर आई थी सोनमराजा रघुवंशी ने इसी पार्किंग में स्कूटी खड़ी की और फिर सोनम के साथ अंदर की तरफ चला गया. उनके पीछे-पीछे दो और स्कूटी आ रही थीं, जिनपर वो तीन आरोपी सवार थे.
राजा रघुवंशी को फेंक कर भागी सोनम और अन्य आरोपीइसी घने जंगल में पार्किंग से थोड़ा आगे जाकर आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर सोनम के साथ मिलकर शव को नीचे खाई में फेंक दिया. इसके बाद सोनम सहित सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पोस्टमार्टम से पता चला है कि जिस समय हत्या को अंजाम दिया गया वो, तब दोपहर के करीब 2.00-3.00 बज रहे थे.
यह भी पढ़ें: गिराई गई कटनी स्टेशन के पास बने हनुमान मंदिर के सामने खड़ी दीवार, हिंदू संगठन काफी समय से कर रहे थे विरोध