Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तस्वीर सामने आई है. इसी हथियार से राजा पर कई वार किए गए थे. पहला वार आरोपी विशाल ने किया था.
सूत्रों के मुताबिक राजा ने खुद को बचाने की कोशिश भी की. इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून भी लगा था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में इस हथियार को गोवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था.
गहरी खाई में मिला था शवबता दें कि इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई में मिला था. राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में हनीमून टूर पर गया था.
सोनम ने किया था सरेंडरराजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी. हालांकि, बाद में राजा की लाश मिलने के बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया. इसके बाद मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया. सोनम के अलावा इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें राज कुशवाह भी शामिल है.
'ये सोची-समझी साजिश'राजा रघुवंशी का परिवार न्याय की मांग कर रहा है. परिजनों ने मांग उठाई है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराया जाए. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.
राजा के परिवार ने की नार्को टेस्ट की मांगराजा रघुवंशी के परिजन न सिर्फ सोनम और राज का नार्को टेस्ट चाहते हैं, बल्कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर उन सभी लोगों के नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं, जो इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. सचिन का कहना है कि इस हत्याकांड में सोनम और राज ही मुख्य आरोपी हैं. हम नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं, जिससे बहुत सारी चीजें खुल सकती हैं.