इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस की एफआईआर की कॉपी सामने आई है. ये मर्डर के बाद की एफआईआर है, उस दौरान सोनम लापता थी.. एफआईआर के मुताबिक, राजा की सोने की चेन, सोने की इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, सोने की ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब था. एफआईआर राजा के भाई की शिकायत पर दर्ज की गई है. राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे और अगले दिन यानी 22 मई को स्कूटी किराए पर लेकर सोहरा की तरफ रवाना हुए.
जब शव मिला तो वह सड़ चुका था- FIR
22 मई की दोपहर के बाद से दोनों से परिवार का संपर्क टूट गया था. इसके बाद राजा और सोनम के परिवार वाले शिलॉन्ग पहुंचे और कई दिनों की तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव बरामद किया गया. राजा के भाई के मुताबिक, जब शव मिला तो वह सड़ चुका था.
पिता ने मौत की सजा की मांग की
इस बीच राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के सभी दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए. राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को हुई थी.
सोनम रघुवंशी ने रची साजिश
मेघालय पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा था कि इस हत्या में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी शामिल है. सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
गहरी खाई में मिला था शव
इस मामले में आनंद कुर्मी, राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाहा की मदद से किलर को हायर किया. 20 मई को राजा अपनी पत्नी के साथ मेघालय हनीमून के लिए गए थे. पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला.
16 मई को बनाया आखिरी प्लान
पहले तो घरवालों को लगा कि ये लापता होने का मामला है. लेकिन 7-8 जून को सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर किया. इसके बाद इस मामले में कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो हत्या के लिए पैसे सोनम ने ही दिए थे. शादी के पांच दिन बाद ही सोनम से राज से कहा था कि राजा को मार दो. 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर आखिरी प्लान बनाया.