राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दोनों साथ दिख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. दोनों में कथित प्रेम प्रसंग के खुलासे के बाद सामने आई तस्वीर वायरल हो गई है. सोनम ने राज के साथ मिलकर ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची. इस तस्वीर पर सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि यह फोटो ऑफिस का है. इसके साथ और भी लोग होंगे.

सोनम के भाई ने राजा की मां से की मुलाकात

इस बीच सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा की मां से मुलाकात की और गले मिलकर रोने लगा. इस पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि गोविंद मेरे संपर्क में था. उसने मुझे कहा था कि वो मेरे घर आना चाहता है और कबूल करना चाहता था कि उसकी बहन ने गलती की है. वह कहना चाहता था कि अगर उसकी बहन ने गलती की है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए.

मैं राजा के परिवार के साथ हूं- सोनम का भाई

राजा की मां से मिलने के बाद सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि हमारा अब सोनम से रिश्ता खत्म है. मैं राजा के परिवार के साथ हूं. सोनम से हमने रिश्ता तोड़ दिया है. राजा मेरा प्रिय था.

बता दें कि 11 मई को सोनम और राजा रघुवंशी का शादी हुई थी. 16 मई को सोनम और राज ने मिलकर तय कर लिया कि राजा को रास्ते से हटाना है. इसके लिए फाइनल प्लान 16 मई को ही बनाया गया. सोनम अपने पति राजा के साथ हनीमून पर चली गई. राज इंदौर में ही रुका रहा लेकिन वो लगातार सोनम के टच में रहा.

राज की हत्या में इस्तेमाल हथियार को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया. इस हथियार के पैसे भी सोनम ने ही दिए. सोनम जब राजा के साथ घूमने के लिए निकली तो हथियार उसने अपने पर्स में ही छिपाकर रखा था.