Madhya Pradesh News: रेलवे ने साल 2023 बीतते-बीतते रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेल मंत्रालय द्वारा मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच एक नई वीकली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी और हरदा स्टेशन पर हॉल्ट लेकर अपने गन्तव्य को जाएगी. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो ओपन कर दी गई है.


गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 दिसंबर 2023 से प्रति शनिवार को मऊ जंक्शन स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन यानी रविवार को 14:35 बजे इटारसी पहुंचकर, 14:45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15:30 बजे हरदा पहुंचकर, 15:32 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) 03:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.


जानें कब और कहां पहुंचेगी ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 18 दिसंबर 2023 से प्रति सोमवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 21:05 बजे हरदा पहुंचकर, 21:07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 22:25 बजे इटारसी पहुंचकर, 22:35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन यानी मंगलवार को 18:30 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.


इन स्टेशनों पर रुकेगी
रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खुरासों रोड, शाहगंज, जौनपुर, मड़ियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.


इससे पहले इंडियन रेलवे के तरफ से भोपाल में आयोजित मुस्लिम समाज के इज्तिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी वाडी-भोपाल-वाडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. मुस्लिम समाज का भव्य धार्मिक आयोजन इज्तिमा केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही होता है.


ये भी पढ़ें: Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, BJP ने अपने फैसले से चौंकाया