Madhya Pradesh News: रेलवे ने मध्य प्रदेश में संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग और भोपाल मंडल में रामगंज मंडी-भोपाल के मध्य नई ब्रॉडगेज रेल लाइन के काम के चलते 38 गाड़ियों को रद्द किया है. जानकारी के अनुसार संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग काम के चलते 38 ट्रेनों को प्रारंभिक स्थान से रद्द किया गया हैं, जबकि कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. 


रेलवे के अनुसार ये ट्रेन रहेंगी रद्द 



  • गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 1 और 3 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 30 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 1 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 31 दिसंबर और 2 और 4 जनवरी को रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर 1,3 और 5 जनवरी को रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 2 और 4 जनवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी 29 दिसंबर, 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अंबेडकर नगर 28 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रदद् रहेगी. 

  • गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी. 


कुछ दिन पहले भी रद्द हुईं थीं ट्रेन
बता दें एक पखवाड़े पहले भी रेलवे विभाग द्वारा दो दर्ज से अधिक ट्रेनें रद्द की गईं थी. बुदनी के पास तीसरी रेल लाइन बिछाने और फिर इंदौर-उज्जैन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण काम के चलते ट्रेनें रद्द की गईं थी. इससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के काम के चलते बरलई से मांगलिया के बीच प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित हो रही हैं.


यह भी पढ़ें: MP Politics: महाकाल के दर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे जीतू पटवारी, जानें पूरा कार्यक्रम