President In Ujjain: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. आज वे उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इसे देखते हुए उज्जैन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के कुछ मार्गों को भी वीआईपी मार्ग घोषित किया गया है. इन पर निर्धारित समय के लिए आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह उज्जैन पहुंचे. वे उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में देशभर के आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हो रहे हैं. आयुर्वेदिक सम्मेलन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. 4 दिन का ये 59वां महासम्मेलन 27 मई से शुरू हुआ था. इस अधिवेशन के समापन के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन पहुंचे.

की जा रही कड़ी चेकिंग

सुरक्षा अधिकारी मानसिंह परमार ने बताया कि महामहिम के आगमन को देखते हुए मेटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरणों के जरिए चेकिंग की जा रही है. बम डिस्पोजल स्क्वाड से भी परिसर और पार्किंग सहित आसपास के स्थल को चेक किया गया है. उनकी सुरक्षा को देखते हुए कई आईपीएस अधिकारी सहित पूरे मार्ग में 1700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Singrauli News: सिंगरौली में सरपंच ने 2 बार की तलाकशुदा महिला से कराई थी नाबालिग लड़के की शादी, अब मुकदमा हुआ दर्ज

वीआईपी मार्ग घोषित किए गए कई रास्ते

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हेलीपैड, पुलिस लाइन, पाइप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, शान्ति पैलेस चौराहा, हरिफाटक चौराहा, लाल पुल ब्रिज टर्निंग, कर्कराज पार्किंग, नृसिंह घाट तिराहा, हरसिद्धि व बड़ा गणेश तिराहा, एवं महाकाल तक के सभी मार्गों के कुल पांच सेक्टर को वीआईपी सेक्टर घोषित किया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने आमजन से अपील की है कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर आज दोपहर एक बजे तक उक्त मार्गों का उपयोग अत्यावश्यक होने पर ही करें.

MP News: इंदौर में महिला ठग ने निवेश के नाम पर की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार