Madhya Pradesh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu ) का आज यानी 27 सितम्बर को जबलपुर आगमन हो रहा है. राष्ट्रपति यहां आईआईआईटीडीएम के आडिटोरियम में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगी. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज बुधवार दोपहर 2.55 बजे इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा प्रस्थान कर शाम 4 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगी.
यहां से राष्ट्रपति शाम 4.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से आईआईआईटीडीएम के लिए प्रस्थान करेंगी. राष्ट्रपति शाम 4.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आईआईआईटीडीएम के आडिटोरियम में आयोजित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एनेक्सी भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद शाम 5.50 बजे डुमना एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगी.
सीएम शिवराज भी होंगे शामिलइसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोपहर 3.25 बजे नरसिंहपुर जिले के हीरापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा. मुख्यमंत्री शाम 4 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करेंगे. सीएम महामहिम राष्ट्रपति के साथ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की एनेक्सी बिल्डिंग के आईआईआईटीडीएम के आडिटोरियम में आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे. फिर शाम 5.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से राष्ट्रपति को विदा करने के बाद शाम 6 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्थान करेंगे.
नए भवन में 60 कोर्ट रूम बनाने का प्रस्तावमध्य प्रदेश हाईकोर्ट का अत्याधुनिक नया भवन जिला अदालत की पुरानी बिल्डिंग की जगह ही बनेगा. हाईकोर्ट का नया भवन नौ मंजिला होगा, साथ में दो बेसमेंट बनेंगे. नए भवन में कुल 60 कोर्ट रूम बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन पहले चरण में 31 कोर्ट रूम बनाए जाएंगे. विधि विभाग ने 10 अगस्त 2023 को इसके लिए 460 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी है. नया भवन एक लाख 14 हजार 108 वर्गमीटर में निर्मित होगा. दोनों बेसमेंट में चार सौ कार पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (भवन) द्वारा किया जाएगा.
नए भवन में होंगी ये सुविधाएंनौ मंजिला भवन के प्रत्येक तल में कोर्ट रूम के अलावा अधिवक्ताओं, शासकीय अधिवक्ताओं, पक्षकारों की सुविधा के लिए आवश्यक हॉल बनेंगे. रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, फायर अलार्म, फायर फायटिंग सिस्टम, सीसीटीवी, डेटा नेटवर्किंग, ऑडियो-विश्युअल सिस्टम जैसी सुविधाएं भी रहेंगी. गौरतलब है कि, पुरानी जिला अदालत बिल्डिंग व अन्य वर्तमान भवनों को तोड़कर हाई कोर्ट का नया भवन बनाया जाएगा.
ग्राउंड फ्लोर में वकीलों के लिए बार रूम बनेगा. नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अधिवक्ताओं के लिए पुरुष बार रूम, महिला बार रूम, सीनियर एडवोकेट बार रूम, डाटा सेंटर, कॉन्फ्रेंस रूम और मल्टिपर्पस हॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर ही कैंटीन भी बनाई जाएगी.