Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के होने वाले संबोधन को सुनने पहुंचे प्रवासी भारतीय सभागार में प्रवेश नहीं दिए जाने से नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया. दरअसल पीएम मोदी खराब मौसम के चलते इंदौर (Indore) में कार्यक्रम स्थल पर करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर प्रवासी भारतीयों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. करीब 300 एनआरआई कार्यक्रम स्थल के बाहर ही रहे जिन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.


क्षमता से ज्यादा लोग
हंगामे का कारण था कि, सुबह 9.45 बजे हॉल फुल होने पर एंट्री बंद कर दी गई थी. हॉल की क्षमता 2200 लोगों के बैठने की है, जबकि 3000 से ज्यादा लोग पहुंच गए. कुछ NRI जबरदस्ती गेट खोलकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो उन्हें बड़े गेट पर फिर से रोका गया, जहां धक्का मुक्की में दो लोगों के हाथ में चोट आई है. वहीं कई प्रवासी भारतीय यह कहते हुए दिखाई दिए कि अगर हमें सभागार में नहीं जाने दिया गया तो हम वापस लौट जाएंगे.






जमकर किया हंगामा
वहीं सभागार के भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक एनआरआई द्वारा हंगामा किया गया. उनका कहना था कि क्या हम जानवर हैं. भीड़ में मेरा चश्मा गिर गया, हम लोगों को जगह मिल गई तो उन लोगों के लिए बात कर रहा हूं. अगर सेवा करने की क्षमता नहीं है तो मत बुलाओ. यह कहते हुए उसने जमकर हंगामा किया, जिसका वहां मौजूद एनआरआई  ताली बजाकर समर्थन करते हुए दिखाई दिए. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही मॉरिशस से आए एक NRI की ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में ही तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि उन्हें अटैक आया था और तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई.


Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live: 'लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है', प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले पीएम मोदी