इंदौर: गर्मी के मौसम जहां देश भर में बिजली गुल होने की समस्या सामने आ रही है. वहीं इंदौर के महू के ग्राम दतोदा में बिजली गई तो ग्रामीणों ने बिजली सबस्टेशन पहुंचकर ग्रिड में ही आग लगा दी. इससे सबस्टेशन जलकर गया. आक्रोशित लोगों ने वहां तैनात कुछ कर्मचारियों पर पथराव भी किया. बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं ग्रिड जल जाने की वजह से बिजली नहीं आ रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


कब और कहां हुई यह घटना


शुक्रवार देर शाम इंदौर के पास महू तहसील के गांव दतोदा में बिजली चली गई. इस बात से नाराज कुछ लोग की भीड़ बिजली विभाग के सबस्टेशन पहुंच गए. इन लोगों ने पहले तो वहां काम कर रहे राहुल और दीपक पर पथराव किया. उग्र भीड़ इससे भी नहीं मानी और पेट्रोल छिड़कर सबस्टेशन में आग लगा दी. 


बिजली विभाग के अधिकारी एई खान ने बताया की देर रात दतोदा ग्राम में विजली चली गई थी. इसके कुछ देर बाद 20-30 लोगों की भीड़ ने सब स्टेशन दतोदा उपकेंद्र पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उग्र लोगों की भीड़ ने बिजली विभाग के कर्मचारी राहुल गोयल और दीपक वसुनिया पर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि गुस्साई भीड़ ने सबस्टेशन में पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. बिजली विभाग के इस अधिकारी के मुताबिक इस आग में पूरी ग्रिड जल गई. उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर हम सब मौके पर पहुंचे और सौ नंबर फोन कर सिमरोल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन तब तक ग्रिड पूरी तरह जल चुका था. ग्रिड जल जाने की वजह से बिजली नहीं आ रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


पुलिस का क्या कहना है


वहीं एडीसीपी शशिकांत कनकने के मुताबिक शनिवार सुबह बिजली विभाग के अधिकारी और इंजीनियर सिमरोल थाने पहुंचे. उनकी शिकायत के आधार पर ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश में अब घर बैठे मिलेंगे आपकी जमीन के कागजात, राजस्व विभाग ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा


Sagar News : बिना मुंडेर का कुंआ बनाने पर कालोनाइजर के खिलाफ केस दर्ज, कुंए में हुई थी शिक्षक और उसके दो बच्चों की मौत