Martyr Vicky Pahade News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए. बता दें कि विक्की पहाड़े उन पांच जवानों में शामिल थे जो शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए. इस हमले में पांच जवान घायल हुए थे. जिसमें एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में शहीद हुए विक्की पहाड़े 7 मई को अपने बेटे के जन्मदिन पर घर वाले थे. 


2011 में ज्वाइन की थी एयरफोर्स
छिंदवाड़ा जिले के नोनिया-करबल गांव के रहने वाले विक्की पहाड़े ने 2011 में एयर फोर्स ज्वाइन की थी. उनके पिता का निधन पहले ही हो चुका है. परिवार में अभी उनकी माता और पत्नी रीना व 5 साल का एक बेटा हार्दिक है.


7 मई को बेटे हार्दिक को जन्मदिन मनाने के लिए विक्की पहाड़े घर आने वाले थे. लेकिन उससे पहले आतंकियों के हमले का शिकार हो गए. करीब 15 दिन पहले ही विक्की पहाड़े अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर चले गए थे. 


पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जताया दुख
विक्की पहाड़े की शहादत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के सपूत विक्की पहाड़े की भी शहादत हुई है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नोनिया-कर्बल निवासी कॉरपोरल विक्की पहाड़े की शहादत को नमन करता हूं, अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पूरे देश को अपने अमर बलिदानी बेटे विक्की पहाड़े के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है. “जय हिन्द, जय हिन्द के लाल”


वहीं भारतीय वायुसेना की तरफ से विक्की पहाड़े की शहादत पर शोक जताया गया है. एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं.


यह भी पढ़ें: भारत की चुनाव प्रक्रिया देखने पहुंचा फिलीपीन्स और श्रीलंका का डेलीगेशन, मतदान केंद्रों पर भी करेंगे विजिट