इंदौर: ''माताओं-बहनों मैंने इस बस में चाकू दिखाया था, आप लोगों के हाथ जोड़ता हूं, पैर पड़ता हूं अब आगे से ऐसा कभी नहीं करुंगा', यह कहना है एक बदमाश का. उसे खजराना पुलिस गिरफ्तार कर उसी बस ले गई, जिस बस में किराया मांगने पर उसने लहराया था चाकू. इस तरह से पुलिस आम जन के मन से बदमाशों का खौफ कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी कोशिश सफल होती नहीं दिख रही है. आए दिन बदमाश इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बदमाश ने कैसे मागी माफी
दरअसल इंदौर के खजराना क्षेत्र में चाकू दिखाने वाले नशेड़ी बदमाश की पुलिस ने निकाल हेंकड़ी. पुलिस ने सिटी बस में कंडक्टर को चाकू दिखाकर धमकाने के आरोपी बदमाश से बस में साफ-सफाई कर कंडक्टर ड्राइवर से माफी मांगवाई.
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की पिछले दिनों खजराना थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाश सिटी बस में सफर कर रहा था. जह कंडक्टर ने उससे किराया मांगा तो, बदमाश भड़क गया.उसने कंडक्टर को चाकू दिखाकर धमकाया. इसका किसी ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने वीडियो के आधार ओर नशेड़ी बदमाश शहजाद उर्फ करण को पहचान कर गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है.
पुलिस बदमाशों से मंजवा चुकी है बर्तन
पुलिस के मुताबिक आरोपी शहजाद पुराना अपराधी है. उस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराध दर्ज हैं.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस बदमाश ने सिटी बस कंडक्रट से माफी मांगी और बस में साफ-सफाई की.
बता दें इंदौर शहर में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते नजर आ रहे हैं कि आए दिन शहर में गुंडे बदमाश आतंक मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी खजाराना थानाक्षेत्र में बदमाशों ने एक होटल में चाकूबाजी और तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई थी. इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार उसी होटल में ले गई और आरोपियों से झूठन साफ करवाया. इसके बाद भी फिर ऐसी घटना सामने आई है.पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालकर क्षेत्र की आम जनता के मन से गुंडे-बदमाशों की दहशत कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी कोशिश सफल होती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें
MP News: बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा, छेड़खानी का आरोप लगाया