MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी प्रचार जोर पकड़ चुका है. शनिवार (चार नंवबर) को रतलाम (Ratlam) के बाद रविवार (पांच नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रदेश के खरगोन (Khargone), खंडवा (Khandwa), शिवनी (Seoni) और बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सबसे पहले दोपहर 12 बजे से शिवनी जिले के लखनडाउन विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे.


इसके बाद बाद पीएम मोदी 3:30 बजे खंडवा पहुंचेंगे और यहां 3:45 बजे से जिले के छेगांव माखन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि पीएम की खंडवा, बुरहानपुर  जिले में होने वाली  ये सभाएं पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में होंगी. खंडवा में पीएम की सभा से पूरे संसदीय क्षेत्र पर फोकस रहेगा. यहां आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे. वहीं खरगोन जिले में होने वाली पीएम मोदी की रैली में छहो विधानसभा क्षेत्रों के 30 हजार से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल होंगे.


पीएम ने रतलाम में साधा कांग्रेस पर निशाना
बता दें शनिवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम में थे. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित किया. रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस प्रमुख कमललाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीच लड़ाई मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं बल्कि अपने-अपने बेटों को आगे बढ़ाने के लिए है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अक्टूबर में राज्य में कमललाथ और दिग्विजय सिंह के बीच भड़के ''कपड़ा फाड़ो'' विवाद का जिक्र किया.


पीएम मोदी ने कमललाथ और दिग्विजय सिंह के बीच भड़के ''कपड़ा फाड़ो'' विवाद का जिक्र करते हुए कहा "कांग्रेस के दो नेताओं के बीच एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की होड़ मच गई है. और यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे आपके कपड़े भी फाड़ देंगे. उनकी लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि वे यहां में जीतने वाले नहीं हैं. उनके बीच चल रही यह कपड़ा फाड़ने वाली खींचतान इस बात को लेकर है कि किसके बेटे को आगे मौका मिलेगा और वह मध्य प्रदेश कांग्रेस पर कब्ज़ा करेगा."