Panna Cement Factory Incident: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज गुरुवार (30 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया. प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इसी दौरान अचानक सेंटरिंग गिर गई, जिसकी चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर घायल हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं.
मुआवजे का ऐलानइस मामले पर डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि घटनास्थल का दौरा करने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री की तरफ से मृतक परिवारों को 18-18 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा घायल श्रमिकों को एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी. इतना ही नहीं जब तक वे अस्पताल से ठीक होकर घर नहीं लौटते हैं तब तक उन्हें राशि के साथ-साथ वेतन भी दिया जाएगा.
फैक्ट्री की सातवीं मंजिल पर हुई घटनाडीआईजी ने चर्चा के दौरान बताया कि फैक्ट्री की सातवीं मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक स्लैब नीचे दे गई. इस हादसे में कई मजदूर दबकर घायल हो गए जबकि चार मजदूर कल के ग्रास में समा गए. घटना में कुछ मजदूरों को गंभीर चोट आई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, जेके सीमेंट फैक्ट्री पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा में स्थित है. जेके सीमेंट फैक्ट्री में आज सुबह मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे. तभी अचानक प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से का स्लैब गिर गया जिससे इस हादसे में कई मजदूर स्लैब के नीचे दब गए. हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ इस बात की आधिकारिक तौर पर प्लांट के अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. फिलहाल स्लैब गिरने को ही हादसे की वजह बताया जा रहा है.
उमंग सिंघार ने जताया दुखइस घटना को लेकर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से हुए हादसे में कई लोगों के मरने की सूचना हृदय विदारक है. इस घटना में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
सरकार मृतकों के परिजनों को दे उचित मुआवजा- उमंग सिंघारउन्होंने आगे कहा, "सरकार द्वारा घटना में मृत और घायलों के आंकड़ों की सही जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है. मोहन सरकार को इस घटना की शीघ्र जांच कराकर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना चाहिए और इस घटना में सरकार द्वारा मृतकों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाना चाहिए."