मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार (5 अगस्त) को भीड़ के चलते दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बता दें कि कांवड़ यात्रा की पूर्व संध्या यानी 4 अगस्त को धान पर भारी भीड़ उमड़ी थी. 

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 6 अगस्त से निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु यहां एकत्र हुए थे. लेकिन काफी ज्यादा गर्मी और भीड़ में घबराहट के चलते कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने लगी, जिनमें से 2 महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

भारी भीड़ और गर्मी बनी मौत की वजह!

मंगलवार दोपहर को कुबेरेश्वर धाम परिसर में भीड़ बढ़ने लगी. भक्तों की आस्था का जनसैलाब सीवन नदी घाट से लेकर कुबेरेश्वर मंदिर तक उमड़ पड़ा था. इस दौरान गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. इसी बीच कुछ महिला श्रद्धालुओं को चक्कर और बेचैनी जैसी समस्याएं होने लगीं. 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो महिलाओं की जान नहीं बच सकी. प्रशासन द्वारा अभी मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. बता दें कि अब तक पुलिस ने कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की है, न ही कोई बयान दिया है. 

स्वास्थ्य बिगड़ने से अस्पताल पहुंचे कई श्रद्धालु

भीड़ में अफरा-तफरी और मौसम की मार से कई श्रद्धालु अस्वस्थ हो गए. जानकारी के अनुसार, दो अन्य महिलाएं भी बीपी लो होने की वजह से गंभीर हालत में हैं. इसके अलावा 8 से 10 श्रद्धालु घबराहट, थकावट और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त होकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन यह हादसा पहले ही कई सवाल खड़े कर चुका है.