Sehore Kanwar Yatra: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का जलवा देखने को मिला. कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश आए कांवडि़ए योगी आदित्यनाथ का फोटो लगा कांवड़ लेकर चल रहे थे. कांवड़ यात्रा में देश भर से 7 लाख से अधिक श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.

Continues below advertisement

कांवड़ यात्रा में दिल्ली, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, नेपाल, छत्तीसगढ़ सहित अनेक प्रदेशों के श्रद्धालु सीहोर आए हैं. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को कांवड़ यात्रा निकाली. जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से सुबह 10 बजे शुरु हुई कांवड़ यात्रा दोपहर 1 बजे कुबेश्वर धाम पहुंची. 11 किलोमीटर तक चली कांवड़ यात्रा के दौरान पूरा नजारा शिवमय नजर आ रहा था. हर कोई बम-बम बोल के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा में आगे बढ़ता ही जा रहा था. 

 कांवड़ियों से भरा नजर आया  इंदौर-भोपाल हाईवेदोपहर 1 बजे तक कुबेश्वर धाम पर 7 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे, दावा किया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक श्रद्धालुओं की ये संख्या 10 लाख के पार पहुंच जाएगी. बता दें सीहोर जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से कांवड़ भर कर कांवड़िए इंदौर-भोपाल हाईवे होते हुए कुबेश्वर धाम पहुंचे. इंदौर-भोपाल हाईवे दोनों ओर ही कांवड़ियों से भरा नजर आया. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किए थे. कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई. आयोजन के दौरान समाजसेवियों ने कांवड़ियों का स्वागत किया.

Continues below advertisement

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही इंदौर-भोपाल हाईवे को डायवर्ट करने का निर्णय ले लिया था, जिससे हाईवे पर जाम के हालात नहीं बन सके. प्रशासन द्वारा सीवन नदी घाट पर भी मोटर बोट और अन्य संसाधनों की सुविधाएं जुटा रखी थी.

Tomato Price Hike: आखिरकार टमाटर ने बदला 'रंग', लोगों ने ली राहत की सांस, जानें आजकल क्या चल रहा है भाव