Orchha to be in UNESCO World Heritage: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सुप्रसिद्ध रामराजा दरबार ओरछा (Orchha) को विश्व धरोहर (World Heritage) की स्थायी सूची में शामिल किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान समय में वर्ल्ड हेरिटेज की संभावित लिस्ट में ओरछा का नाम भी है लेकिन अब पूर्ण विश्व विरासत का दर्जा प्रदान करने की कोशिश मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है. फिलहाल इससे जुड़े दस्तावेज केंद्र सरकार को भेजे गए हैं. माना जा रहा है  कि मध्य प्रदेश की अयोध्या कहलाने वाली नगरी ओरछा विश्व विरासत की सूची में शामिल हो जाएगी.

 

सरकार ने ओरछा के अलावा मांडू भेड़ाघाट समेत कई अन्य स्थानों को भी विश्व विरासत की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला से बात की उन्होंने बताया कि  ओरछा का प्रदेश के साथ ही देश में बड़ा विशेष महत्व है जो कि अभी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल है. इसे शीघ्र ही परमानेंट विश्व विरासत घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को डोजियर भेजा गया है.

 

स्थापत्य कला के मशहूर है ओरछा
अपने अद्भुत स्थापत्य कला एवं सांस्कृतिक महत्व के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में ओरछा प्रसिद्ध है. विशेषकर अयोध्या के बाद ओरछा में भगवान श्रीराम की रामराजा अवतार की पूजा की जाती है. बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा शहर प्राचीन और सांस्कृतिक महत्व वाला माना जाता है. यहां के मंदिरों और महलों की स्थापत्य कला बेजोड़ है. ओरछा शहर के अंतर्गत रामराजा मंदिर चतुर्भुज मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए विश्व में जाने जाते हैं.ओरछा में स्थित महल हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं. यहां की छतरियां देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक ओरछा पहुंचते हैं इसलिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और सरकार द्वारा ओरछा को विश्व विरासत सूची में शामिल करने की पेशकश की गई है जो कि जल्द ही पूरी होने वाली है.

 

ये भी पढ़ें-